मुल्क दर मुल्क में रूस, नॉर्वे, जर्मनी, ग्रीस, टर्की, कनाडा, मलेशिया, ईरान, फ़्रांस, मारीशस, चीन, थाईलैण्ड, कंबोडिया, स्पेन आदि देशों के अलग अलग शहरों के अत्यंत रोचक तथा मज़ेदार यात्रा संस्मरण जो छपने से रह गये थे, संकलित कर दिये गये हैं। इन यात्राओं में कुछ अनुभव ऐसे भी हुए जो या तो रहस्यमयी थे या भावुकता से ओतप्रोत! उन अनुभवों को भी पाठकों से बाँटा जा रहा है।