जामिआ मिल्लिया इस्लामिया के हिंदी विभाग में पिछले पच्चीस वर्षों से भी अधिक समय से हिंदी साहित्य एवं जनसंचार पढ़ाते आ रहे हैं। जामिया आने से पूर्व वे संसद में लगभग तीन वर्षों तक अनुवादक के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं। आपकी रुचि एवं विशेषज्ञता के क्षेत्रों में फिल्म अध्ययन, मीडिया अध्ययन, अनुवाद अध्ययन, पाश्चात्य साहित्य सिद्धांत, पाश्चात्य एवं भारतीय दर्शन, भारतीय साहित्य एवं विश्व साहित्य तथा नवीनतम विमर्श शामिल हैं। शिक्षण के अलावा आपने ऐडेप्टेशन अथवा फिल्मांतरण पर हिंदी साहित्य और सिनेमा नाम से एक पुस्तक लिखी है जो इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्य मानी जाती है। आपने कमलेश्वर के अनेक लेखों के अलावा उनकी पुस्तक बांग्लादेश की डायरी (शीघ्र प्रकाश्य) का हिंदी से अंग्रेाी में अनुवाद किया है। आप दो वर्षों तक दक्षिण कोरिया में हंकुक विदेशी अध्ययन विश्वविद्यालय में हिंदी एवं उर्दू भी पढ़ा चुके हैं। तोलस्तोय आपके प्रिय लेखकों में से एक हैं और निरंतर आप उनकी अपेक्षाकृत अल्पज्ञात कहानियों एवं उपन्यासिकाओं का हिंदी में अनुवाद कर रहे हैं।