प्रोफेसर शिवनाथ सिंह का जन्म सीकर (राजस्थान) के गाँव चूड़ी में एक किसान परिवार में हुआ। आपने विकट परिस्थितियों के बीच प्रारम्भिक शिक्षा पूरी कर राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से वाणिज्य संकाय में अधिस्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की। सन् 1968 में राजकीय (महाविद्यालय शिक्षा) सेवा में आने के पश्चात् आपने अध्ययन अध्यापन कार्य के साथ विभिन्न आयोगों व समितियों में निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए दायित्वों का निर्वहन किया। सन् 2004 में स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य पद से सेवानिवृत होने के पश्चात् आप विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाते हुए लेखन कार्य में व्यस्त हैं। आपकी प्रथम पुस्तक पनघट पाठकों द्वारा काफी सराही गई हैं।