जन्म 1957; पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में जन्मे डॉ. ख़ुर्शीद आलम उर्दू साहित्य में एम.ए., पी-एच.डी. हैं। डॉ. आलम उर्दू कहानियों का एक सशक्त हस्ताक्षर हैं। उर्दू में कहानियों के दो-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। हिन्दी और अंग्रेजी पर भी समान अधिकार है। उर्दू, हिंदी और अंग्रेज़ी में चालीस से अधिक पुस्तकों के लेखक, संपादक एवं अनुवादक हैं। उर्दू के लगभग सभी महत्त्वपूर्ण लेखकों की रचनाओं को देश की तक़रीबन सभी प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से हिंदी पाठकों तक तथा समानांतर रूप से हिंदी के लगभग कई प्रतिष्ठित कथाकारों की रचनाओं को भारत-पाक के उर्दू पाठकों तक पहुंचा कर दो बड़ी भाषाओं के मध्य अनुवाद के माध्यम से साहित्यिक पुल बनाने में सक्रियता से संलग्न हैं।
डॉ. आलम को उर्दू अध्यापन का भी अनुभव है और केन्द्रीय साहित्य अकादेमी से कार्यक्रम अधिकारी के पद से सेवानिवृत हैं। डॉ. आलम हिन्दी साहित्य की सेवा के लिए भारत सरकार के प्रतिष्ठित ‘हिंदीतर भाषी लेखक पुरस्कार’ से सम्मानित हैं, साथ ही उर्दू साहित्य सेवा के लिए उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी से पुरस्कृत और ऑल इंडिया मीर एकेडमी, लखनऊ द्वारा ‘इम्तियाज़-ए-मीर’ से भी सम्मानित हैं। संपर्क : khursheed_anam@yahoo.co.in