25 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय राठौर विचित्रमणि सिंह का जन्म 7 अगस्त 1974 को बिहार में कैमूर जिले के देवहलिया गाँव में। सोच से पत्रकार और विचारों से समाजवादी। अमर उजाला, देशबंधु जैसे अखबारों से होते हुए ईटीवी, आजतक और एबीपी न्यूज जैसे न्यूज चैनलों में काम किया। राजनीतिक-सामाजिक विषयों पर अखबारों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगातार लेखन। संतुलित और सारगॢभत लेखक और वक्ता के रूप में मशहूर। आईआईएमसी से पत्रकारिता और बीएचयू से समाजशास्त्र में बीए और एमए की पढ़ाई।
संपर्क :09999319747 ईमेल-rbmsingh@gmail.com