देवेश पथ सारिया (जन्म: 11 फरवरी 1986, भरतपुर, राजस्थान) एक हिन्दी कवि-लेखक हैं। प्रकाशित पुस्तकें : कविता संग्रह : ‘नूह की नाव’ (2022) तथा A Toast to Winter Solstice (2023); कथेतर गद्य : ‘छोटी आँखों की पुतलियों में’ (2022, ताइवान डायरी); अनुवाद : ‘हक़ीक़त के बीच दरार’ (2021, वरिष्ठ ताइवानी कवि ली मिन-युंग के कविता संग्रह का अनुवाद)। देवेश की रचनाओं का अनुवाद अंग्रेज़ी, मंदारिन चाइनीज़, रूसी, स्पेनिश, बांग्ला, मराठी, पंजाबी और राजस्थानी में हो चुका है। भौतिक शास्त्र में पीएचडी (खगोल विज्ञान); स्टार क्लस्टर्स एवं एक्स्ट्रासोलर प्लैनेट्स पर शोधरत।
सम्पर्क : deveshpath@gmail.com