आईनाम इरिंग का जन्म अरुणाचल प्रदेश के सबसे पुराने शहर पासीघाट में बसे मिरबुक नामक गाँव में हुआ। प्राथमिक शिक्षा से लेकर स्नातक की पढ़ाई पासीघाट में ही हुई और एम.ए तथा पीएच.डी. की उपाधि राजीव गाँधी विश्वविद्यालय, ईटानगर से प्राप्त की। इन्होंने ‘समाज सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में आदी तथा मीतै लोकगीतों का तुलनात्मक अध्ययन’ विषय पर अपना शोध कार्य सम्पन्न किया। वर्तमान में शासकीय महाविद्यालय गेकू, अपर सियांग के हिन्दी विभाग में सहायक प्रोफ़ेसर के तौर पर कार्यरत है। ‘मीत’ आईनाम इरिंग का पहला काव्य संग्रह है। सम्पर्क: ayinamering23@gmail.com